उत्तर प्रदेश में सोशल आडिट को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिनांक 07/01/2019 को कु० रेखा गुप्ता, निदेशक सोशल आडिट की अध्यक्षता में जिला विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। वित्तीय वर्ष 2019-20 में सोशल आडिट टीमों एवं बीआरपी का पैनल समय से तैयार करने के निर्देश दिए गए। जिला विकास अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि सोशल आडिट को बेहतर ढ़ंग से कराने के उद्देश्य से सम्पन्न होने वाले सोशल आडिट का उनके द्वारा औचक निरीक्षण अवश्य किया जाए। सोशल आडिट में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता बनाये रखने के दृष्टिकोण से निदेशालय में कार्यरत 02 परामर्शी को विभिन्न जनपदों में सम्पन्न होने वाले सोशल आडिट का औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में यह अपेक्षा की गयी है कि सोशल आडिट के क्षेत्र में इस तरह के प्रयास किए जायें कि सोशल आडिट का नाम भी ग्राम्य विकास विभाग की अन्य योजनाओं की तरह देश व प्रदेश में नम्बर-वन पर जाना जाये।
 
 
 
 
   
सोशल आडिट कैलेण्डर
सोशल आडिट रिपोर्ट
शासनादेश
निदेशालय के परिपत्र
विज्ञप्ति
फोटो गैलरी
जन-जागरूकता
अभिनव पहल
 
22-सितम्बर-2025
Scale-up the implementation of the Real-time , Geo-tagged and Time-Stamped photos of Social Audit Gram Sabha through integration between NREGASoft (Social Audit MIS) & Panchayat Nirnay App
 
होम | गाइडलाइंस | संगठनात्मक संरचना | सूचना का अधिकार | सम्पर्क

Site Designed & Developed by: Social Audit Directorate, U.P., Lucknow
Best viewed in 1024x768 pixels resolution.